ट्रिपल आइटीएम के प्रोफेसर व एक कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप

ग्वालियर । अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रोधौगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (ट्रिपल आइटीएम) के हास्पिटल में कार्यरत महिला नर्स ने कालेज के प्रोफेसर आदित्य त्रिवेदी व मेल नर्स जितेंद्र भारद्वाज पर दुष्कर्म का प्रयास आरोप लगाया है। इसकी लिखित शिकायत हजीरा थाने में भी की है। पीड़िता का आरोप है कि तीन दिन से आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने के लिए हजीरा थाने के चक्कर लगा रही हूं। अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। हजीरा थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का कहना है कि महिला ने आज ही शिकायत की है। शिकायत की तस्दीक की जा रही है। उसके बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की संबंधी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता रात 11:30 बजे तक थाने में बैठी थी।

मलगढ़ा तिराहे पर स्थित पीएचई कालोनी निवासी पीड़िता ने पुलिस को लिखित आवेदन के माध्यम से बताया कि वर्ष 2018 से ट्रिपल आइटीएम कालेज के हास्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हूं। डिस्पेंसरी में मुझ से पहले से कार्यरत मेल नर्स जितेंद्र भारद्वाज उससे झगड़ा करता था। हास्पिटल में कार्यरत डाक्टर के इस्तीफा देने के बाद जितेंद्र उस पर बुरी नजर रखने लगा। पीड़िता का आरोप है कि डिस्पेंसरी प्रोफेसर आदित्य त्रिवेदी भी बीपी चेक कराने व दवा लेने के लिये आते थे। मुझे परेशान देखकर उन्होंने मेरे रोने का कारण पूछा। मैंने उन पर भरोसा कर पूरी बात बता दी। प्रोफेसर ने मेरी मदद नही की।

Generating...
Connect with us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!