ग्वालियर। एक युवक कोरोना संक्रमित निकलते ही दूसरे दिन टीका लगवाने जा पहुंचा। टीका लगवाने के बाद वह बेधड़क होकर बाजार में घूम रहा था। स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से जब मरीज की लोकेशन ली गई तो पता चला कि मरीज अपने घर पर नहीं है, बल्कि उसके माेबाइल में डाउनलाेड आराेग्य सेतु एप उसकी लाेकेशन जयाराेग्य अस्पताल बता रहा था। इसके बाद इसकी सूचना इंसीडेंट कमांडर व तहसीलदार नवनीत शर्मा को दी गई। इंसीडेंट कमांडर दल-बल के साथ मरीज के घर पहुंचे तो देखा कि होम क्वारंटाइन को जो पर्चा चस्पा किया था, वह फटा हुआ है और मरीज घर पर नहीं है। इसके बाद मरीज के खिलाफ गोला का मंदिर थाना में कोविड नियमों का उल्लंघन के तहत केस दर्ज कराया गया है।
आदर्श कॉलोनी काल्पीब्रिज में रहने वाला युवक 26 मार्च को कोरोना संक्रमित निकला था। जिसकी सूचना उसके मोबाइल नंबर पर दी गई और उसे होमक्वारंटाइन कर दिया गया। घर पर पर्चा भी चस्पा किया गया और उसे दवा उपलब्ध कराते हुए उसका मोबाइल में आरोग्य सेतु एप लोड कर दिया गया। जिससे मरीज की स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से निगरानी रखी जा सके। युवक संक्रमित निकलने के दूसरे दिन 27 मार्च को जिला अस्पताल पहुंचा और वहां पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा लिया। जिसका रिकॉर्ड प्रशासन के पास मौजूद है। शुक्रवार को कमांड कंट्राेल सेंटर से मरीज की लोकेशन पता करने के लिए जब आरोग्य सेतु एप की मदद ली गई तो पता चला कि मरीज की लोकेशन घर पर न आते हुए जेएएच की आई। जिसकी सूचना कमांड कंट्राेल सेंटर ने तहसीलदार नवनीत शर्मा को दी। तहसीलदार ,पटवारी,दरोगा व अन्य कर्मचारियों के साथ युवक के घर पहुंचा तो वह घर में नहीं मिला और पर्चा भी फटा हुआ था। युवक को फोन कर बुलाने के लिए कहा तो युवक ने बताया कि उसका घर काल्पी ब्रिज में बिरला नगर पुल के पास है। इसके बाद तहसीलदार ने किसी तरह से युवक को बुलाकर फिर से होम आइसोलेट कराया। साथ ही युवक के खिलाफ गोला का मंदिर थाना में शिकायत दर्ज करा दी गई