ग्वालियर, । मुरैना में जहरीली शराब कांड से अलर्ट हुई पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट करने के लिए आधा दर्जन स्थानों पर छापे मारे। रूद्रपुरा, मदनपुरा व जुगरुपुरा में कच्ची शराब बनाने की दो फैक्ट्री पकड़ी हैं। कच्ची शराब उतारते हुए दो शराब तस्करों को मौके से पकड़ा है। चार आरोपित मौके से भाग गए। पुलिस ने जब छापा मारा ताे खेत में हाथ भट्टी पर बनी कच्ची शराब उतारी जा रही थी। पुलिस ने मौके से दो सौ लीटर कच्ची शराब,लहान से भरे 25 ड्रम जब्त किए हैं। पुलिस ने दोनों फैक्ट्री को नष्ट कर दिया।
शहर में पुलिस व शराब तस्करों के गठजोड़ का खुलासा तस्कर जीतू के पकड़े जाने पर हुआ था। जीतू के पास से सिपाही का वायरलेस सेट भी मिला था। हालांकि एसपी अमित सांघी ने आरक्षक लेखराज गुर्जर व पंकज तोमर को निलंबित कर दिया था। सवाल उठता है कि यह गठजोड़ शराब भटि्टयों पर छापा मारकर टूट सकता है या फिर किसी दिन मुरैना की तरह पुलिस व तस्करों के बेमेल रिश्तें क्षेत्र के लोगों पर भारी पड़ सकते हैं।
