मुरैना । मुरैना मंडी में अचानक गोलियों की धायं- धायं की आवाज घूंजने लगी । ताबड़तोड़ गोलियां चलने से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया और व्यापारी और किसान जान बचाकर भागने लगे । हर तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया । इस गोलीकांड में एक किसान भी जख्मी हो गया ।
घटना कृषि उपज मंडी समिति की है । कहा जाता है कि गोली चलाने वाले बाहुवली थे । विवाद बाजरा तुलवाने को लेकर हुआ । वहां किसान टोकन लेकर बाजरा तुलवा रहे थे तभी अचानक जुच दबंग बाजरा का एक ट्रैक्टर भरकर आये और जबरन अपने बाजरे की तुलाई करवाने लगे । कर्मचारी,व्यापारी और पहले से लाइन में लगे लोगों ने आपत्ति की तो पहले तो इन्होंने गली गुफ्तार किया । जब मामला बढ़ा तो वे फायरिंग करने लगे और फिर ट्रेक्टर लेकर भाग निकले । इस फायरिंग में पिढावली गाँव का एक किसान घायल हो गया। पिडावली सहकारी संस्था ही खरीद कर रही थी। यह थाना सराय छोला क्षेत्र में स्थित है ।