भिंड
दरअसल शनिवार को कलेक्ट्रेट में हुई मीटिंग के बाद रविवार सुबह कलेक्टर और एसपी साफ सफाई का जायजा लेने निकले थे । जायजा लेने के दौरान ही उन्होंने बाजार में मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया। इसकी खबर लगते ही विरोध में व्यापारी एकजुट हो गए और प्रशासन का विरोध करने लगे । व्यापारियों के विरोध के बाद वर्तमान विधायक संजीव सिंह कुशवाह एवं पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह व्यापारियों के बीच पहुंचे ।व्यापारियों ने सहालग तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना किये जाने की मांग की । प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घण्टे की मोहलत दी है।
