ग्वालियर । जेएस परिसर स्थित मल्टी स्पेशियलटी के आईसीयू में आग लगने के हादसे के बाद प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को मल्टी स्टपेशियलिटी व जय आरोग्य अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के अफसरों से आग लगने के कारणों को जाना। साथ ही उन्होंने मरीजों व उनके स्वजनों से भी बात की। लोगों ने जो समस्याएं मंत्री श्री तोमर को बताईं। उन्हें हल करने के निर्देश श्री तोमर ने अफसरों को दिए। तकरीबन एक घंटे तक वे अस्पताल में रहे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखा और उन्हें और सुधारने के निर्देश दिए। जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को उपचार कराने के दौरान अधिक से अधिक सुविधा मिले और परेशानी न हो।