भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार का नया विमान एयरकिंग बी-250 उड़ान भरने के लिए तैयार है। विमान के लिए सभी जरुरी अनुमति डीजीसीए की ओर से मिल चुकी हैं और तमाम कागजी कार्रवाई भी पूरी हो चुकी हैं। 60 करोड़ रुपए की कीमत का एयरकिंग बी-250 विमान अगस्त के महीने में भोपाल पहुंचा था और तब से स्टेट हैंगर में खड़ा हुआ था। अब जब कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है तो उम्मीद है कि जल्द ही प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान इस विमान से उड़ान भरेंगे।
बताया जा रहा है कि विमान से यात्रा की शुरुआत शुभ मुहूर्त में की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान 16-17 नवंबर को विमान से पहली यात्रा तिरुपति की कर सकते हैं। एयरकिंग बी-250 विमान 7 सीटर विमान है और प्रदेश की सभी हवाई पट्टियों पर लैंड कर सकता है।
कमलनाथ सरकार में खरीदी, शिवराज सरकार में पहली उड़ान
बता दें कि तमाम खूबियों से लैस एयरकिंग बी-250 विमान की खरीदी कमलनाथ सरकार के दौरान की गई थी। कमलनाथ सरकार ने विमान को खरीदने की सारी औपचारिकताएं पूरी हुई थीं लेकिन जब तक विमान आया तब तक कमलनाथ सरकार नहीं रही। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान इस विमान से पहली उड़ान भरेंगे।
एयरकिंग बी-250 विमान की खासियत
– एयरकिंग बी-250 विमान इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में बेहद की खूबसूरत और बड़ा विमान है।
– एयरकिंग बी-250 विमान मीडियम रेंज के दूसरे विमानों से ज्यादा पावरफुल माना जाता है।
– एयरकिंग बी-250 विमान का इंटीरीयर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाया गया है जो आरामदायक होता है।
– एयरकिंग बी-250 विमान में डुअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम हैं, ये ट्रैफिक अलर्ट और टक्कर की स्थिति से आगाह कर सकता है।
– एयरकिंग बी-250 विमान ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम से लैस है।
– मीडियम रेंज होने के कारण ये किसी भी जगह आसानी से उतारा जा सकता है।