बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा ने साफ किया है कि बीजेपी अनुशासन और व्यवस्थाओं पर आधारित पार्टी है। पढ़िए पूरी खबर-
सागर। उपचुनावों के लिए बीते दिनों भोपाल में भाजपा ने 28 वीडियो रथ पूरे धूमधाम से रवाना किये। सीएम शिवराज सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। पोस्टरों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो नही होने के कारण अब विवाद गहराया है। रथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की तस्वीरें हैं। इसको लेकर मीडिया में चर्चाएं बनी हुई हैं।
सागर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात झा से मीडिया ने इसे लेकर सवाल किया तो वे बोले कि हमारे यहां व्यवस्था प्रमुख है।सिर्फ चार फोटो हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री। मेरा फोटो नही है और भी पदाधिकारियों के फोटो नही हैं। यह बात सिंधिया भी समझते हैं, कि व्यवस्थाओं में चलना होगा।