दतिया। उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में एवं जन समुदाय के स्वास्थ्य की रक्षा को देखते हुए आगामी माह में आयोजित होने वाले धार्मिक त्योहारों पर अनयंत्रित उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सेवढ़ा अनुभाग के रतनगढ़ माता मंदिर एवं कुँअर बाबा मंदिर पर आगामी आदेश पर्यन्त तक दर्शनार्थियों की आमद प्रतिबंधित की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी सेवढ़ा अनुराग निगवाल ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है कि पूर्व में 29 सितम्बर को जारी आदेश में रतनगढ़ माता मंदिर, कुँअर बाबा मंदिर श्रृद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के दर्शनार्थ खोले गए थे। लेकिन रतनगढ़ माता मंदिर, कुँअर बाबा मंदिर पर श्रृद्धालुओं की अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए तहसीलदार सेवढ़ा एवं इन्दरगढ़ और थाना प्रभारी अतरेंटा के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए माता मंदिर बंद करने की अनुशंसा की गई है। उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में एवं जन समुदाय के स्वास्थ्य की रक्षा को ध्यान में रखते हुए अन्य आदेश पर्यन्त दर्शनार्थियों की आमद प्रतिबंधित की गई है। यह आदेश जनहित में आपदा प्रबंधन की दृष्टि से तत्काल प्रभाव से प्रभावित होगा।