शिवपुरी। पुलिस कप्तान राजेशसिंह चंदेल ने फिर से जिले के थानों में फेरबदल किया है। एसपी ने पोहरी में पदस्थ एसआई अरविंदसिंह चौहान को तेंदुआ थाना प्रभारी बनाया है। वहीं पुलिस लाइन में पदस्थ रामराजा तिवारी को सतनवाड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भटनावर चौकी से सुरेंद्रसिंह यादव को गोवर्धन थाना प्रभारी और खनियांधाना में पदस्थ एसआई श्यामसिं
शिवपुरी। पुलिस कप्तान राजेशसिंह चंदेल ने फिर से जिले के थानों में फेरबदल किया है। एसपी ने पोहरी में पदस्थ एसआई अरविंदसिंह चौहान को तेंदुआ थाना प्रभारी बनाया है। वहीं पुलिस लाइन में पदस्थ रामराजा तिवारी को सतनवाड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा भटनावर चौकी से सुरेंद्रसिंह यादव को गोवर्धन थाना प्रभारी और खनियांधाना में पदस्थ एसआई श्यामसिंह जादौन को भटनावर चौकी प्रभारी नियुक्त किया है। इसी तरह सिटी कोतवाली में पदस्थ शिवनाथसिंह सिकरवार को थनरा चौकी प्रभारी और थनरा चौकी प्रभारी अरविंद राजपूत को सिटी कोतवाली में पदस्थ किया गया है। वहीं इला टंडन को विशेष शाखा से निर्भया मोबाइल प्रभारी बनाया गया है, जबकि कोलारस के एसआई हरिशंकर को अमोलपठा चौकी भेजा गया है। साथ ही पुलिस लाइन से लोकनाथ भगत को फिजीकल थाने और पुलिस लाइन से राजेंद्र यादव को इंदार थाने में भेजा गया है।