– *न तो आमंत्रण पत्र में शिवपुरी जनपद अध्यक्ष का नाम था और न ही कार्यक्रम में बुलाया गया*
– *प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में जनपद पंचायत अध्यक्ष ने किया मेले का बहिष्कार*
*शिवपुरी।*
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी कांग्रेस नेताओं की पूछपरख अफसरशाही नहीं कर रही है। ऐसे ही एक मामला शिवपुरी जिले में गुरुवार को देखने को मिला। शिवपुरी में गुुरुवार को जिला स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान इस अंत्योदय मेले में शिवपुरी जनपद पंचायत के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता पारम रावत को न तो इस कार्यक्रम में बुलाया गया और न ही इस कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में उनका नाम था। जबकि शिवपुरी जनपद में कार्यक्रम होने के नाते प्रोटोकॉल के हिसाब से उनका नाम कार्ड में होना था और ससम्मान उन्हें बुलावा भी आना चाहिए था लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
अपनी उपेक्षा से नाराज शिवपुरी जनपद पंचायत अध्यक्ष पारम रावत ने गुरुवार को प्रभारी मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर की मौजूदगी में इस अंत्योदय मेले का बहिष्कार कर दिया और अपने अपमान को लेकर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मेले के मंच से पारम रावत ने इसकी निंदा भी की। प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में पारम रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और प्रोटोकॉल के हिसाब से शिवपुरी जनपद में कार्यक्रम होने के नाते उनकी अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होना चाहिए था और कार्ड में भी नाम होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान भी ऐसा व्यवहार नहीं हुआ जो अब हो रहा है। कुल मिलाकर प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में अंत्योदय मेले में हुआ यह मामला दिनभर राजनीतिक रूप से चर्चा का विषय बना रहा।
*पारम ने मंच से निकाली अपनी भड़ास*
पारम रावत ने कार्यक्रम के मंच से जमकर अधिकारियों के खिलाफ आग उगली। उन्होंने जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि ऐसा तो पूर्व की भाजपा सरकार में भी नहीं हुआ। अपनी भड़ास निकालने के बाद पारम रावत कार्यक्रम का बहिष्कार कर चले गए। इससे पहले मंच पर भी प्रभारी मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर ने अपनी ओर से पारम रावत को मनाने का प्रयास किया। उन्होंने मंच पर पारम रावत को खुद भी माला पहनाई लेकिन जब पारम रावत मंच से बोलने के लिए आए तो उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
*लाखों रुपए का बजट ठिकाने लगाया, खाली रहीं कुर्सियां*
गांधी पार्क में आयोजित किए गए इस अंत्योदय मेले व जनसमस्या निवारण शिविर में अपेक्षा से कम भीड़ देखी गई। प्रभारी मंत्री के आगमन से पहले तो कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। बाद में जब प्रभारी मंत्री आए तो जरूर कुर्सियां भरी लेकिन लोगों के आने की जो अनुमान था वह फेल रहा।