ग्वालियर
थाटीपुर में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री तोमर ने कहा कि जनता-जनार्दन का जिस हर्ष और उमंग के साथ भरपूर समर्थन मिल रहा है, वह वाकई अद्भुत, अकल्पनीय व अविस्मरणीय है। आप सभी से अपील है कि प्रदेश को समृद्ध व उन्नत बनाने के लिए 28 नवंबर को कमल पर बटन दबाकर भाजपा को अपना आशीर्वाद दें और भारी मतों से विजयी बनाएं।
डॉ. सिकरवार ने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र की विकास व प्रगति की दिशा तय करेगा, आप का आर्शीवाद ही मेरी ऊर्जा और शक्ति है। उन्होने कहा कि मैनें हमेषा राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया और सर्वजन सुखाए-सर्वजन हिताए के संकल्प को लेकर सर्वहारा वर्ग में काम करते हुये सम्मान किया है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूॅ कि हमेषा की तरह आगे भी आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़ा रहूंगा।
अच्छा आर्टिकल