ग्वालियर। रॉयल एनफील्ड _ बिग बोयज़ मोटरसाइकिल्स के भव्य शोरूम का आज दि, 14/10/2018 को श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के कर कमलो द्वारा उदघाटन किया गया।इस अवसर पर श्री सिंधिया ने शोरूम के संचालकों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर thenewslight.com से बात करते हुए रॉयल एनफील्ड के संचालक श्री विष्णु कुशवाह ,श्री चंद्र प्रकाश कुशवाह व श्री रवि कुशवाह ने भविष्य की कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने भाव व्यक्त करते हुए बताया ; की उनका लक्ष्य रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिल को ग्वालियर अंचल का नंबर 1 मोटर व्हीकल बनाना है व उन्हें कंपनी के लक्ष्य से भी आगे जाना है।
उन्होंने यह भी बताया कि रॉयल एनफील्ड के ग़ाहकों के लिए एक अत्याधुनिक वर्कशॉप भी बनकर तैयार है, जिसका लाभ कंपनी के सभी ग्राहकों को भी होगा।
इस अवसर पर शहर के सभी गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई।
Thenewslight.com ने सभी संचालकों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।
Verry nice article….
Appreciable
जोरदार।।।।।।।।सराहनीय।।।।।।।।बहुत अच्छा।।।।।
द न्यूज़ लाइट का सराहनीय कार्य ।।।।।।दिल खुश हो गया।।।।
धन्यवाद इशांत।।।