शिवपुरी ।नवागत एसपी राजेश हिंगणकर के आदेशानुसार शिवपुरी कोतवाली सहित 8 थाने में थाना प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है ! जिसमें शिवपुरी कोतवाली में संजय मिश्रा टीआई का स्थानांतरण इंदौर हो जाने के चलते रिक्त पड़ी कोतवाली में विनय कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है! निरीक्षक राकेश शर्मा को थाना प्रभारी खनियाॅधाना, निरीक्षक बादाम सिंह यादव को थाना प्रभारी नरवर, निरीक्षक दीनबंधु सिंह तोमर को थाना प्रभारी मायापुर, निरीक्षक हरचरण लाल प्रजापति को थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षण आलोक सिंह भदौरिया को थाना प्रभारी बैराड़, निरीक्षक अनीता मिश्रा को थाना प्रभारी देहात, निरीक्षक राजीव त्रिपाठी को थाना प्रभारी बदरवास, निरीक्षक राजवीर कटारे को थाना प्रभारी भौती नियुक्त किया गया है!
