छत्तीसगढ़ में फैसला देने वाले फ़ख़रुद्दीन नहीं रहे
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में थे जज ,
इससे पूर्व ग्वालियर में जज रह चुके थे,
हाई कोर्ट में करीब 5 साल तक पदस्थ रहे और छत्तीसगढ़ी में फैसला देकर इतिहास रचने वाले जस्टिस फ़ख़रुद्दीन का सोमवार को रायपुर में निधन हो गया। रिटायर होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट में वकालात कर रहे थे। पिछले कुछ माह से वह बीमार चल रहे थे। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में 21 मई 2001 से 3 सितंबर 2006 तक पदस्थ रहे जस्टिस फकरुद्दीन का सोमवार को रायपुर के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनका रायपुर में एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। यहां पर 10 रहने के दौरान उन्होंने एक महिला की अर्जी पर 8 जनवरी 2002 को छत्तीसगढ़ी से निर्णय कर इतिहास रचा था। इसे आज तक किसी दूसरे जाल में नहीं दोहराया। रिटायरमेंट के बाद में सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रहे थे।