कलश व ध्वज उठाने की बात पर शुरू हुआ झगड़ा, सांसद और विधायक ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप।
इंदौर (आगर-मालवा)। एकात्म यात्रा में उस समय हंगामा मच गया, जब ध्वज उठाने की बात पर भाजपा सांसद मनोहर ऊंटवाल और भाजपा विधायक गोपाल परमार आपस में भिड़ गए। बहस सेे शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। पहले तो सांसद- विधायक ध्वज को एक दूसरे से छीनते रहे। बाद में सांसद के सामने ही उनके समर्थकों ने विधायक के साथ हाथापाई कर दी। विवाद बढ़ता देख ध्वज को रथ में वापस रख दिया गया।